इजराइल ईरान वार से जुड़ी अहम खबरें।ईरान का पलट वार।
इजराइल ईरान वार: ईरान ने इजराइल के उपर भरी भरकम बैलेस्टिक मिसाइलों से जो हमला किया, उस हमले के बाद ईरान के अंदर जो तबाही मची है, अब जो तस्वीरें सामने निकल के आ रही हैं, उसको देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि मानो ये इजराइल नहीं है बलके गाज है।
गाजा की अंदर हमने पिछले दो सालों में कैसी तबाही देखी है बिल्डगो को तूटते हुए देखा है कुछ ऐसी ही तस्वीरें आज इजराईल के तेल अवीव से निकल के आई है।ईरान के इस भारी भरका हमले के बाद अब इजराईल ने रोना शुरू कर दिया है इजराईल जहां पर भी हमले करता है उसको अपनी आत्मरक्षा में किए गए हमले बताता है।
कि भाई साहब इस जगा पर हमने हमला इसलिए किया क्योंकि हमारे देश के लोगों के लिए खत्रा पैदा कर रहा था हमास के नाम पर पूरे गाजा को तबाह कर दिया। सीरिया में भी बहुत सारे जगहों पर हमले करने के बाद इजराइल कहता है कि यहां से हमारे ऊपर हमला हो सकता था इसलिए हमने इसको तबह कर दिया। अब इरान के ऊपर जो हमले किए है उस को ले कर दुनिया को यह दिखा रहा है
इजराइल ईरान वार:कि हमने इसलिए हमला किया क्योंकि इरान अगर परमाणु बंब बना लेता तो हमारे लिए खतरा पैदा कर सकता है इसलिए हमने पहले ही उस खतरे को टालने के लिए हम ने हमला किया। दुनिया का समर्थन पाने के लिए इजराईल इस तरह की बाते कर रहा है। अब जब पलट कर जवाब दे दिया ईरान ने तो इजराईल रो रहा है। दुनिया के सामने अब इरान को एक्सपोस करने की कोशिश कर रहा है कि इरान ने रात जो मिसाइलों से हमले किए हैं। लोगों को निशाना बना रहा है दुनिया को ईरान से जवाब लेना चाहिए।
इजराइल ईरान वार:तो इस तरीके का रोना एक बार फिर से इस्राइल ने दुनिया के सामने शुरू कर दिया है। इनके जो बड़े बड़े हैटकॉर्टर हैं मोसाथ का हेटक्वाटर हुआ या इनका जो रक्षा मंतराले है वो इन लोगों ने डाउन टाउन में जो यहूदी बस्तियां हैं यहूदी घर हैं उनके बीच में बना रखा है लोगो को मानव ढाल की तरह इस्तिमाल कर रहा हैं हमले में इरान ने तेल अवीव के अंदर उन्हीं हेड क्वार्टर को टारगेट करके हमला किया था ईरान ने।
इजराइल ईरान वार में ईरानी हमले के बाद ईरान के जनरल का बयान।
एक इरानी जनर ने टीवी पर इंटरव्यू देते वे कहा कि तेल अवीव की चर्चा तो बहुत जादा कर रहे हैं लोग और इजराईल भी तेल अवीप की चर्चा कर रहा है कि यहाँ पर हमला किया लेकिन हमने इजराईल के तीन मेन एयरबेस को भी पूरी तरीके से नस्ट कर दिया है।
तेल अवीव के अंदर जो नुकसान हुआ है वह आप लोग देखी रहे हैं क्योंकि वहां पर सबके पास मोबाइल फोन है आबादी वाला छेत्र है तो हर कोई वीडियो बनाकर वहां से सोशल मेडिया पर शेयर कर रहा है और आपको तबाही दिख रही है लेकिन जो मेन तीन एरबेस वहाँ पर कोई आम जन है नहीं, इसलिए कोई वीडियोज, फोटोज वहाँ से सामने नहीं आ पा रही हैं।
मेडिया पर पहले ही पाबंदी लगा दी है इस्राईन ने, लेकिन आम जन जो हैं, वो तबाही दिखा रहे हैं तेल अवीव की।अब तीन एरबेस जो तबाह हुए हैं, वहाँ पर तो सिर्फ इस्राईल की आर्मी ही रहती है, तो उसकी फोटोज सामने नहीं आ रही है। यही बात इरानी जंद्राल के तरफ से कही गई है।
बात यह है कि यह जो हमला किया है इरान ने ये बहुत जादा भारी भरकम था और बहुत बड़ा नुकसान इसमें इसराईल को हुआ है इरान अभी भी जो जंग आगे लड़ेगा वो मिसाइरों से ही लड़ेगा फाइटर जेट से इरान जंग नहीं लड़ेगा इरान के पास तकरीबन 3000 बैलिस् मिसाइल का जखीरा है।
इजराइल की तरफ से ईरान के जो सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेंइन ईन के खिलाफ ईरान के अंदर प्रोपेगंडा चलाया जा रहा है कि जनता उन को खदेगर दे इनको पद से हटा दे इनकी सक्ता खत्म कर दे बहुत सारी चीजें इरान के अंदर चल रही थी उल्टी सीधी प्रोपागेंडा भी चल रहे थे कि मोसाद के एजेंट एक्टिव है इरान के अंदर वो प्रोपागेंडा चलते हैं।
देश के अंदर इंटरनेट को बंद कर दिया, इरान ने इंटरनेट बंद किया, उपर से आ गए स्टारलिंक वाले एलन मस्क, एलन मस्क की जो कंपनी है स्टारलिंक उसने इंटरनेट शुरू कर दिया, सेटरलाइट में इनकी स्टारलिंक कंपनी काम करती है, वहां से सिगनल के जरिए लोगो को इंटरनेट की सुविधा शुरू की गई के लोग एक्टिव रहें इरान के लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करें और इज्राइली प्रोपोगेंडा चलाया जा सके।
और एक बात सामने आई है दोस्तों इज्राइन ने कल जो हमला किया था उस हमले में 60 लोग मारे गए इरान के अंदर यह अफिशली कंफर्म किया गया है जिसमें तकरीबन 20 बच्चे भी शामिल हैं।
इजराइल ने जो हमला किया ईरान के ऊपर उस हमले में ईरान के बड़े बड़े अधिकारी भी शामिल है आखिर इज्राईल को कैसे मालूम पड़ा कि ये सारे के सारे लोग एक जगा पर मौजूद हैं और उसी जगा पर इज्राईल ने हमला कर दिया दर असल ऐसी बाते अब सामने आ रही है कि ये मोसात की चाल है।ऑपरेशन चल कर इज्राईल ने हमले कियें ये काफी टाईम से इज्राईल प्लान कर रहा था और मोसाद उसके एजेंट खुद इरान के अंदर बैठे हुए हैं।
इजराइल ईरान वार:इजराइल के एजेंट ने ड्रोन अड्डे भी खुद बना लिए वहीं पर और वहीं से इरान में बैठकर ही इरान के डिफेंस पर हमले भी कर दिए इसके अलावा कुछ ऐसे एजेंट भी थे मोसाद के जो बड़े बड़े आर्मी ऑफिसर्स के कॉंटेक्ट में थे मोसाद के एजेंटो ने एक ऐसा जाल बिचाया था इरान के अंदर के सारे के सारे इरान के बड़े बड़े कमांडर एक जगा पर मीटिंग करने के लिए आ गए थे।
मुसाद ने नजाने कौन सा तरीका ऐसा अपनाया कि किस के कॉंटेक्ट में कहां से आकर सबको एक जगह इखटा कर दिया।की सारे एक ही जगह पर टॉप के लीडर थे कमांडर थे और वही पर इजराईल ने फ़ॉरन हमला कर दिया जैसे ही वो लोग इखटे हुए तो इजराईल की खुफे एजन में कोई तो भेदी है घर का जो लंका ढा रहा है इरान की वरना इतना आसान नहीं है कि इस तरीके से घुस कर हमले कर दिये जाएं
इरान इस वक्त मिडलीस के अकेला खड़ा हुआ नजर आ रहा है बयान हाला कि कई सारे देशों के आ रहे हैं पाकिस्तान भी कह रहा है कि हम इरान के साथ हैं उधर चीन और रशिया के तरफ से भी कहा गया है उत्तर कोरिया के तरफ से भी कहा गया है कि हम साथ हैं लेकिन सामने कोई नहीं आ रहा ह अगर इज्राईल हमला करेगा तो उसको रोकना सिर्फ इरान को ही है इसके अलावा कोई भी देश नहीं है।
जबकि अगर इज्राईल के ऊपर हमले हो रहे हैं तो अमेरिका भी आ रहा है, ब्रिटेन भी है और फ्रांस के भी अड्डे हैं बने हुए आसपास में, वो भी रोक रहे हैं और जॉडन तो खुलकर है ही साथ और भी देश हैं इज्राईल को बचा रहे हैं लेकिन इरान अकेला है।