ऑपरेशन सिंदूर का सहारा”! NDA में आपसी टकराव।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जिस तरह से भारतीय जनता और नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर का सहारा ले कर राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहे है वह उन के हे खिलाफ जाता दिखाई दे रहा है
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार में रोड शो।
प्रधान मंत्री इस वक्त बिहार में है उन के रोड शो चल रहे है NDA में आपसी टकराव की खबरें आ रही है रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अकेले ही दिखाई दिए नीतीश कुमार रोड शो में नहीं गए कल के रोड शो पटना में हुआ लेकिन नरेन्द्र मोदी गाड़ी से बाहर नहीं निकले थे वजह यह थी के उन के रोड शो में लोगो की भीड़ नहीं थी जिस तारा से रोड शो के दौरान लोग अपने घरों और छतों पर भीड़ करते है ऐसा कल पटना में देखने को नहीं मिला यह रोड शो तकरीबन 6 किलों मीटर तक किया गया
आज का रोड शो यानी 30 मई को काराकाट में चल रहा है इस रोड शो में नीतीश कुमार को भी देखा गया। जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर और सेना को लेकर लाभ उठाने की कोशिश की जा रही है अब तो सेना ने भी सवाल उठाए है के सरकार सेना के लिए कर क्या रही है सेना के अधिकारी ने बताया कि कई प्रोजेक्ट अभी भी पूरे नहीं हुए हैं लेकिन कब पूरे होंगे इस का कुछ पता ही नहीं है प्रधान मंत्री के रोड शो की बात करे तो वे रोड शो में गाड़ी से बाहर नहीं आए गाड़ी के भीतर ही बैठ कर रोड शो किया क्यूं कि रस्ते में लोगो की भीड़ नहीं थी छतों पर भी लोग नजर नहीं आए लेकिन 30 मई के रोड शो में भीड़ नजर आई!
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बिहार जन सभा में प्रधानमंत्री ने क्या बताया
प्रधानमंत्री ने एक जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं ने बिहार की धरती से पूरे भारत को आश्वासन दिया था कि जब तक पहलगाम हमले का बदला लिया जाएगा और में आज बिहार आया हु अपना वचन पूरा करने के बाद आया हु। कई सारे सवाल है जिस से सरकार किनारा करती नजर आती है लेकिन ऑपरेशन सिंदूर को ले कर अपना राजनीतिक अस्तर बढ़ाने में लगी हुई है!