ओपरेशन स्पाइडर Ukraine का बड़ा हम्बला निशाना रशियन एयरबेस
रविबार एक जुन के दिन यूक्रेन ने रूस पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया है। इस हमले में रूस के 40 से जादा मिलिक्टरी विमान नष्ट या छतिगरस्त बताये जा रहे हैं।
ओपरेशन स्पाइडर के तहत हवाई अड्डों को निशाना बनाया है!
यूक्रेन ने रूस के चार प्रमुख सेने हवाई अड्डों को निशाना बनाया है जिसमें ये रूसी लड़ाकू विमान भी नष्ट हो गए। हमले के बाद इन एर बेसेस से भारी धुआं उठता दिखाई दिया। इस हमले को ओपरेशन स्पाइडर वेब का नाम दिया गया था
ओपरेशन स्पाइडर के तहत इसे अंजाम देने के लिए यूक्रेन ने 18 महीने की योजना बनाई थी यूक्रेन की सुरक्षा एजेंसी एसबीयू के मुताबिक इस ऑपरेशन स्पाइडर में 117 FPV ड्रोन का इस्तमाल किया गया इने विस्फोटकों से लेस कला लकड़ी की छतों में छुपाया गया था
ओपरेशन स्पाइडर को अंजाम देने के लिए झोपड़ियां ट्रकों के माध्यम से रूस के अंदर स्मगल करके पहुचाई गयी थी। पहले उन्हें रूस के हवाई अड्डों के पास पहुचाया गया और वहाँ से उन्हें ड्रोन से रिमोट कंट्रोल की मदद से लॉंच किया गया।और इस हमले में जिस एयरबेस को टारगेट किया गया इसमें बेलाया ,ओलिविया, लावानोवो ड्यूगिलवो शामिल है.
इस हमले में रूस के बॉम्बर्स विमान (बमवर्षक) कहा जाता है इस में TU 95,TU 22 M और A50 विमानों के अड्डे है इन बॉंबर्स का इस्तिमाल रूस यूक्रेन पर मिसाइल हमलों के लिए करता है। अब आपको इन लडाकू विमानों की खासियत भी बता देते हैं। रूस के ये जो खतरनाक लडाकू विमान है इसमें A50 यह जासूसी में काम आता है रूस के पास ऐसे10 से भी कम जहाज है एक A50 की कीमत लग भक 350 मिलियन डॉलर यानी 2,994 करोड़ रुपया है
TU 95यह सोवियत यूनियन के समय जब सोवियत का दौर चल रहा था उस समय 1952 में पहली बार इससे उड़ाया गया इसे खास तोर पर न्यूक्लियर बम यानि परमाणू बम ले जाने के लिए तैयार किया गया था हाला कि अब यह विमान क्रूज मिसाइल से हमला करने के लिए इस्तमाल किया जाता है यानि इसमें जो क्रूज मिसाइल से आप देखते होंगे जो क्रूज हमले होते हैं उसके लिए इस विमान का इस्तमाल किया जाता है इनमें जेट इंजन की जगर टर्बो प्रॉप इंजन लगे होते हैं!ओल्ड वार के समय ये बीच में बिना रिफ्यूल के अमेरिका तक उडान बरने में सक्षम थे!
अगला विमान है TU 22 ये एक हाई स्पीड प्लेन है इसका इस्तेमाल खास मिसाइलों को कैरी करने के लिए किया जाता है ये प्लेन करीब 4000 किलोमेटर प्रति घंटे की रफतार से उड़ सकता है यानि रफतार में ये विमान काफी तेज है जब तक कि वे अमेरिका के पैट्रियट डिफेंस सिस्टम इटली या फ्रांस में बने सैम्प टी डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल न करें
अगला विमान है TU 160 ये दुनिया का सबसे बड़ा बॉंबर विमान है इसे 1987 में पहली बार सर्विस में शामिल किया गया ये आज भी रूस की वायू सेना का सबसे खतरनाक विमान माना जाता है ये एक साथ कई शक्तिशाली मिसाईले ले जाने में सक्षम है
ओपरेशन स्पाइडर के बाद सूत्रों के अनुसार इस घटना के बाद यूक्रेनी अधिकारियों ने दावा किया कि इस हमले में रूस की 34% रणनीतिक क्रूज मिसाईल ले जाने वाले विमानों को भारी नुकसान पहुचा है इससे रूस को लगबख 7 अरब डॉलर का नुकसान होनेका अनुमान है!
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंसकी ने इस ओपरेशन स्पाइडर को एक शानदार और स्वतंत रूप से बड़ी सफलता बताया उन्होंने कहा है कि ये अमला रूस की आक्रमक्ता है उस के खिलाफ दर्शाता है
यूक्रेन का रूस पर यह ओपरेशन स्पाइडर ऐसे समय में हुआ जब इस्तान्बूल में दोनों देशों के बीच एक संभावित शांती वार्ता की तयारी चल रही है। यूक्रेन ने वार्ता के लिए पून युद्ध विराम यानि कम्पलीट सी सीजफायर सभी बच्चों की वापती और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा गरंटी की मांग की है।