ज्योति मल्होत्रा का अभी तक आतंक से कोई संबन्ध नही मिला! हिसार पुलिस का बड़ा बयान.
Jyoti Malhotra case study :ज्योति मल्होत्रा पर आरोप लगे है के वह खुफिया एजेंट का काम कर रही थी पाकिस्तान के लिए भारत की खुफिया खबरें पाकिस्तान को देती थी फिलहाल वह पुलिस की हिरासत में है पुलिस जांच पड़ताल कर रही है
हिसार पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर के कोर्ट में पेश किया और 5 दिन की रिमांड लिया है। हिसार पुलिस के अनुसार 15 मई को उसे डीएसपी जितेंद्र कुमार की टीम द्वारा ज्योति को उस के घर से गिरफ्तार किया गया। केंद्रीय एजेंसियां ज्योति से पूछताछ में लगी हुई है।हिसार पुलिस के मुताबिक ज्योति खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थी सोशल मीडिया के द्वारा भारत की खुफिया जानकारी भेज रही थी ज्योति ने 3 बार पाकिस्तान का दौरा भी किया है सूत्रों के मुताबि साल 2023 में पाकिस्तान की यात्रा की थी वहां पर उस की मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान उर रहीम उर्फ दानिश से हुई उस के बाद दोनों के संबंध बन गए दानिश के जरिए ज्योति की पहचान खुफिया एजेंसी के दूसरे लोगों से हुई फिर ज्योति के जरिए खुफिया जानकारी निकालने का सिलसिला शुरू हुआ
ज्योति मल्होत्रा केस में पुलिस का बड़ा बयान।
ज्योति मल्होत्रा हिसार पुलिस की रिमांड में है पुलिस बारीकी से मामले की जांच कर रही है और केंद्रीय एजेंसियां भी केस की जांच में जुटी है लेकिन किसी भी एजेंसी को आरोपी की हिरासत नहीं सौंपी गई है पुलिस ने इस बात का भी खंडन किया है के अभी तक आरोपी की किसी भी सैन्य रक्षा या रणनीतिक जानकारी तक पहुंच होने के कोई तथ्य अभी तक सामने नहीं आया है ज्योति मल्होत्रा से जप्त किए गए उपकरण जैसे लैपटॉप मोबाइल फोनो की जांच हो रही है उस की व्हाट्स अप चैट के बारे में भी कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती ऐसा पुलिस की तरफ से बयान आया है ज्योति के बैंक अकाउंट को भी बारीकी से जांचा जा रहा है पैसों के लेने देने को लेकर अभी कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती जांच में कोई भी अभी तक ऐसा तथ्य सामने नहीं आया है के वे किसी आतंकवादी संगठन के संपर्क में है। हिसार पुलिस का कहना है के आरोपी ज्योति मल्होत्रा अभी तक किसी भी आतंकवादी घटनाओं में संलिप्त है ऐसा कोई भी तथ्य सामने नहीं आया है पुलिस का कहना है के जांच राष्ट्रीय सुरक्षा से सम्बन्धित है पुलिस ने सभी मीडिया और सोशल मीडिया के लोगो से अनुरोध किया है कि अपनी रिर्पोटिंग में संयम बरते और अधिकारिक बयान ही प्रसारित करे खबर की पुष्टि करने के बाद ही खबर प्रसारित करे