महुआ मोईत्रा:त्रिनमुल कॉंग्रेस की दो बार की लोगसबा सांसद महुआ मोईत्रा ने 3 माई को चुपचाप शादी कर लिये ऐसा माना जा रहा है इस शादी को लोग ओपरेशन सिंदूर का दूसरा रूप कह रहे हैं क्योंकि ना पार्टी ने और ना ही खुद महुआ मोईत्रा ने इसे लेकर कोई जानकारी सार्वजनिक की है
जब एक त्रिन्मूल सांसद से शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने नाम ना बताने की शर्त पर कहा मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है
दे टेलिग्राफ ओनलाइन के पास मौझूद एक फोटो में महुआ मोईत्रा जर्मनी में मुस्कुराते हुए नजर आ रही है उन्होंने सोने के गहने पहने हुए हैं जिसके बाद सोशल मीडिया पर अब तस्वीरों की बाढ़ा गई है
महुआ मोहित्रा और पिनाकी मिश्रा की इस गुपचुप शादी की तस्वीरे धडडले से वाइरल हो रही हैं
महुआ के पती का नाम पिनाकी मिश्रा है जो एक वरिष्ट नेता है और अब बीजू जंतादल यानि बीजेडी से पूरी लोगसबा सीट से सांसद रह चुके हैं महुआ मोहित्रा देश की सबसे बेबाक और मुखर सांसदों में मानी जाती हैं इससे पहले उनकी शादी डेनमार्क के
फाइनाइंसर लॉर्स ब्रॉर्सन से हुई थी लेकिन बाद में दोनों का तालाक हो गया इसके बाद वे लगभग तीन साल तक वकील जय अनंत दिहादरई के साथ रिष्टे में रही है
बाद उन्होंने उसे जला हुआ एक्स यानि जिन्हें छोड़ दिया जाता है उसे कहा था महुआ का पहला सांसद कार्यक्रम उस समय विवादों में आ गया जब उन पर यह आरोप लगा कि उन्होंने बिजनेसमैन गौतम अडानी के खिलाफ संसद में सवाल एक
इसपर्धीव कारोबारी के कहने पर पूछे थे नवंबर 2023 में जब संसद उन्हें निष्काशित करने की ओर बढ़ रही थी तब इन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था मुझे मर्दों की पसंद में बहुत खराब अनुभव रहा है
महुआ मोहित्रा के पती पिनाकी मिश्रा कौन हैं?
अब सबकी नजरे महुआ के पती पिनाकी मिश्रा पर हैं महुआ मोहित्रा से शादी के बाद एक बार फिर चर्चा में आए वरिष्ट नेता पिनाकी मिश्रा जिनका राजनीतिक और खेलों से गहरा नाता रहा है चलिए आपको बताते हैं कौन है पिनाकी मिश्रा पिनाकी मिश्र पिनाकी मिश्रनेअपने करियर की शुरुआत 1996 में कांग्रेस से की थी जब उन्होंने तत्कालीन केंद्रीय मंत्री ब्रिज किशोर त्रिपाठी को हराया बाद में वे बीजू जनता दल (BJD)में शामिल हुए फिर लंबे समय से पूरी लोकसभा सीट से संसद है
खेलो के प्रति उन का जुनून भी जाना जाता है वे दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज में फुटबॉल टीम के कप्तान रहे 2019 में उन्होंने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्र को हरा कर एक बार फिर राजनीतिक हलकों में सुर्खियां बटोरी वे कानून और न्याय मंतराले की सलाहकार समिती के सद्यसे भी रह चुके हैं
हाली में त्रिनमुल सांसद महुआ मोतरा से शादी के चलते वे एक बार फिर चर्चाओं में है!