युक्रेन रशिया की बैठक

युक्रेन रशिया की बैठक क्या होंगी सीजफायर ?

रविवार को यूक्रेन ने रूस पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन अटेक किया इस हमले में रूस के 40 बॉम्बर्स के तबा होने का दावा किया जा रहा है
तनाव के इस महाल में ठीक अगले ही दिन तुर्किय के इस्ताम्बुल में युक्रेन रशिया की बैठक

युक्रेन रशिया की बैठक करीब एक घंटे तक चली बैठक में वही हुआ जिसकी उमीद पूरी दुनिया को पहले से ही थी दोनों देशों में सीसफाय को लेकर बात नहीं बन पाई लेकिन दोनों देशों के तेवर को देखते हुए एक चीज तो साफ हो गई युक्रेन रशिया की बैठक के बीच ततकाल सीसफायर तो नहीं हो सकता

युक्रेन रशिया की बैठक में कुछ मुद्दों पर सहमति

युक्रेन रशिया की बैठक में दोनों देशों के बीच कुछ चीज़ों को लेकर सहमती भी बनी है न्यूस एजन्सी एसोसिएट प्रेस की रिपोर्ट के मताबिक शांती वारता में रूस और युक्रेन युद्ध में मारे गए छे हजार सैनिकों के शवों की अदला बदली करने पर सहमत हुए!

युक्रेन रशिया की बैठक में रूस के प्रतिनिधि मेंडिस्की ने कहा कि ग्रे जोन के जरिये शवों को सोपा जाएगा हलाकि जिस एलाके में शवों को आदान प्रदान होगा वहां सीसफार जरूरी है पिन्यस्की के मताबिक कुछ फ्रंट लाइन एलाकों के लिए सीसफार प्रस्तावित किया गया है रूस और युक्रेन के बीच इस शांती वारता में एक हजार एक हजार युद्ध बंदियों की अदला बदली पर भी सहमती बनी है

हलाकि इसकी प्रक्रिया कब शुरू होगी इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दिगई है इसके लिए एक आस्थाई समिती के गठन पर दोनों देश राजी हुए हैं
इसके समिती के माध्यम से विश्य में युद्ध बंदियों की अदला बदली की प्रक्रिया को तेजी और सुचारू ढंग से पूरा किया जाएगा युक्रेनी प्रतिनिदी मंडल का नेतृत्व करने वाले रक्षा मंतरी रुस्तम उम्रोव ने बताया कि वार्ता की मेज़ पर रूस ने दुश्मनी खत्म करने के लिए क्रेमलीन की शर्तोंक बताते हुए एक ग्यापन प्रस्तुत किया

रिपोर्ट के मताबिक युक्रेन रशिया की बैठक में युकरेन के अधिकारियों को दस्तावेज की समिक्षा करने और प्रक्रिया पर निर्णय लेने के लिए एक सप्ता का समय दिया जाता है उन्होंने कहा कि युक्रेन ने 20 जून से 30 जून के बीच शांती वारता पर आगे की बातचीत का प्रस्ताव रखा है

रूस की ओर से दियेगाई ग्यापन में सुझाव दिया गया है कि युक्रेन उन चार शेत्रों से अपनी सेना वापिस ले ले जिने रूस ने सितंबर 2022 में कभजा कर लिया था लेकिन युद्ध विराम की शर्त के रूप में कभी पूरी तरह से कभजा नहीं किया गया इसमें कहा गया कि युक्रेन अपनी धर्ती पर किसी भी तीसरे देश की सेन्य उपस्थिती पर प्रतिबंद लगा दे,रूसी दस्तवेज में आगे प्रस्ताव दिया गया कि युक्रेन मॉर्शल लो समाप्त करे और चुनाव कराए जिसके बाद दोनों देश एक व्यापक शांती संधी पर हस्ताक्षर कर सकते हैं युक्रेन नाटों में शामिल होने के अपने प्रस्ताव को त्याग दे!

Leave a Comment