Jyoti Malhotra, breaking News यू ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर लगे देश से गद्दारी के आरोप

यू ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर लगे देश से गद्दारी के आरोप

कौन है यू ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ?

ज्योति मल्होत्रा एक यूट्यूबर उम्र 33 साल है वह हरियाणा की रहने वाली है उस के चैनल का नाम ‘travel with Jo ‘ है उस के चैनल पर 377000 फोलोवर है वह अपने चैनल पर नई नई जगहों के ट्रैवलिंग विडियोज शेयर करती है।

ज्योति मल्होत्रा को क्यूं हिरासत में लिया गया?

ज्योति मल्होत्रा पर आरोप लगे है के वह खुफिया एजेंट का काम कर रही थी पाकिस्तान के लिए भारत की खुफिया खबरें पाकिस्तान को देती थी फिलहाल वह पुलिस की हिरासत में है पुलिस जांच पड़ताल कर रही है हिसार पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर के कोर्ट में पेश किया और 5 दिन की रिमांड लिया है। हिसार पुलिस के अनुसार 15 मई को उसे डीएसपी जितेंद्र कुमार की टीम द्वारा ज्योति को उस के घर से गिरफ्तार किया गया। केंद्रीय एजेंसियां ज्योति से पूछताछ में लगी हुई है।हिसार पुलिस के मुताबिक ज्योति खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थी सोशल मीडिया के द्वारा भारत की खुफिया जानकारी भेज रही थी ज्योति ने 3 बार पाकिस्तान का दौरा भी किया है सूत्रों के मुताबि साल 2023 में पाकिस्तान की यात्रा की थी वहां पर उस की मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान उर रहीम उर्फ दानिश से हुई उस के बाद दोनों के संबंध बन गए दानिश के जरिए ज्योति की पहचान खुफिया एजेंसी के दूसरे लोगों से हुई फिर ज्योति के जरिए खुफिया जानकारी निकालने का सिलसिला शुरू हुआ फिलहाल ज्योति पर क्या करवाई होती है देखने वाली बात है।

Leave a Comment