शशि थरूर को दी गई फॉरेन डेलिगेशन की लीड। (7 members)

Breaking news.Shashi tharur.शशि थरूर को दी गई फॉरेन डेलिगेशन की लीड।

क्या है मामला विस्तार में जानते है ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान को एक्सपोज करने के लिए अलग अलग पार्टियों से कुछ चुनिंदा लोगों की एक टीम बनाई गई है वह टीम के मेंबर अलग अलग देशों में जा कर पाकिस्तान की गलतियों को दुनिया के सामने रखेंगे BJP पार्टी इस वक्त सत्ता में है तो BJP की तरफ से कांग्रेस पार्टी को कहा गया कि फॉरेन डेलिगेशन में भेजने के लिए अपनी पार्टी से नाम दे दीजिए कांग्रेस ने 4 लोगो के नाम दिए नामों की लिस्ट में आनंद शर्म, गौरव गोगोई,सैयद नसीर हुसैन और राज बरार शामिल है जब के शशि थरूर का नाम शामिल नहीं था अब कांग्रेस पार्टी यह कह रही है के के हम से नाम क्यों मांगे गए शशि थरूर ने मोदी जी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि के यह वक्त पार्टी की बात करने का वक्त नहीं है यह देश की बात करने का वक्त है शशी थरूर एक काबिल आदमी है उन्होंने 1978 से लेकर 2007 तक संयुक्त राष्ट्रीय में बड़े बड़े पदों पर काम किया है अब मोदी जी की तरफ से इंडिया को रिप्रेजेंट करने का काम सौंपा गया है

शशि थरूर के नाम पर सियासत में हलचल

दरअसल कांग्रेस की तरफ से जो नमो लिस्ट दी गई थी उस में शशि थरूर का नाम शामिल नहीं था फिर भी बीजेपी की तरफ से जो सत्ता में है अभी शीशी थरूर को डेलिगेशन की अगवाही करने का मौका दिया गया जो नाम कांग्रेस की तरफ से दिए गए थे उन्होंने बीजेपी के खिलाफ बयान बाजी की थी इस लिए बीजेपी ने इन को नकारा है कांग्रेस का कहना है कि हम ने जो नाम दिए उन नमो को तवज्जो नहीं दी गई अलग से शशि थरूर को डेलिगेशन की लीड करने की जिम्मेदारी दी है ए एक प्रकार से वादा खिलाफी है। देखते है आगे क्या होता है सियासत में क्या मोड आता है

Leave a Comment