ऑपरेशन सिंदूर की त्रासदी के बाद पूंछ पहुंचे राहुल गांधी, पीड़ितों का दर्द सुन कर जताई गहरी संवेदना”
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूंछ में पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात की उन की बाते और दर्द सुन कर गहरी संवेदना जताई।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूंछ पहुंचे राहुल गांधी।ली लोगो की खबर
कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी हाल ही में पाकिस्तान द्वारा किए गए शर्मनाक हमले में पीड़ित लोगों से मिलने जम्मू कश्मीर के पूंछ जिले में पहुंचे। पहलगाम में 22अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगो की मौत हुई इन में ज्यादा तर पर्यटक थे जो अलग अलग राज्यों से घूमने आए थे। राहुल गांधी ने आतंकवादी हमले में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए 25 अप्रेल को श्रीनगर का दौरा किया था उस दौरान राहुल गांधी ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की थी सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी शनिवार सुबह जम्मू हवाई अड्डे पर पहुंचे थे वहां से हमले में प्रभावित इलाकों का दौरा किया और फिर वहां से पूंछ के लिए रवाना हुए पूंछ में जा कर पीड़ितों से मुलाकात की गहरी संवेदना जताई। पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत 6 मई देर रात पाकिस्तान और कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमला किया गया इस के बाद से पूंछ सेक्टर में गोलाबारी बढ़ गई थी पाकिस्तान द्वारा 7 से 10 मई के बीच मिसाइल और ड्रोन हमलों में 28 लोग मरे गए उस में से 13 लोग पूंछ में मरे गए और 70 से अधिक घायल हुए थे।
कांग्रेस जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष तारिक हामिद ने क्या कहा ?
ऑपरेशन सिंदूर गोलाबारी से प्रभावित इलाकों का गांधी ने दौरा किया पीड़ित परिवारों और नागरिक समाज के सदस्यों से भी मिले उन्होंने कहा गांधी एक ऐसे राष्ट्रीय नेता है जो प्रभावित आबादी के प्रति एकजुटता और उन का दर्द साझा करने के लिए उनके पास पहुंचे! पूंछ में एक स्कूल में पहुंचे उन से बात करते हुए कहा कि आप ने खतरा बहुत नजदीक से देखा है कोई चिंता न करे सबकुछ ठीक होजाएगा। राहुल गांधी ने पिछले दौरे में कहा था कि आतंकवादियों की साजिश थी के लोगो में आपस में फूट डाल कर आपस में विभाजित करने की थी। लोगो को एकजुटता के साथ खड़ा होना होगा और उनकी साजिश को नाकाम करना होगा!