हरियाणा के पंचकुला में एक ही परिवार के 7 लोगो ने की जहर खा कर आत्महत्या।
दरअसल यह घटना हरियाणा के पंचकुला की है बताया जाता है कि एक ही फैमिली के 7 लोगो ने एक ही वक्त में जहर खा कर आत्महत्या करली,मरने वालों में एक शख्स ने बताया कि हमारे ऊपर बहुत कर्ज है।
हरियाणा के पंचकूला में 7 लोगो ने जहर खाकर आत्महत्या करली दरअसल 7 लोगो ने कार के अंदर जहर खा कर आत्महत्या करली इस घटना के चश्मदीद पुनीत राणा ने बताया कि किसी ने हमे इत्तिला दी के आप के घर के बाहर एक कार खड़ी है जिसपर टॉवेल रखा हुआ है मौके पर पुनीत राणा पहुंच और देखा कि कार के अंदर कुछ लोग है परिवार के मुख्या प्रवीण मित्तल ने बताया कि हम बाबा के प्रोग्राम से आरहे थे हमे कोई होटल नहीं मिला तो यही पर सोगए चश्मादित पुनीत राणा ने जब गाड़ी में देखा तो सब लेटे हुए थे उन के बॉडी पर उल्टियां की हुवी थी पुनीत राणा ने पूछा तो प्रवीण मित्तल ने बताया कि हम सब ने जहर खा लिया है मैं ने भी जहर खाया है और बताया कि हम बहुत कर्ज में डूबे हुए हैं हमारी किसीने मदद नही की।कुछ देर बाद पुलिस भी मौके वारदात पर पहुंची चश्मदित पुनीत राणा ने बताया कि एंबुलेंस आने में 30 से 35 मिनट लगे सिर्फ प्रवीण मित्तल ही गाड़ी से बाहर निकले थे कुछ देर बाद उन की भी मौत हो गई।
प्रवीण मित्तल के एक पड़ोसी का भी बयान आया है उस ने बताया कि वह एक साधारण सा परिवार था उन की मां बीमार रहती थी और बचे देहरादून के स्कूल में पड़ते थे ससुर की दुकान टपकेशवार मंदिर के पास थी।
हरियाणा के पंचकुला में पुलिस ने क्या बताया
पुलिस ने कहा कि हरियाणा के पंचकूला में एक ही परिवार के 7 सदस्य के द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिल है पुलिस ने बताया कि परिवार देहरादून का रहने वाला है परिवार के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए पता चला कि मृतक प्रवीण मित्तल पुत्र देशराज का परिवार 8 से 9 महीने पूर्व कालागढ़ देहरादून में निवास करता था जिनका मूलरूप से चंडीगढ़ में होना प्रकाश में आया है वर्तमान में परिवार देहरादून में निवास नहीं कर रहा था।