एम एस पी में 50 फीसद बढ़ोतरी मोदी सरकार का बड़ा ऐलान 14 फसलों का मूल्य बढ़ाया।
कैबिनेट की मीटिंग बुधवार को हुई बैठक में कही अहम फैसले लिए गए हैं सरकार ने खरीफ की फसलों के लिए 2.07 लाख करोड़ की एम एस पी को मंजूरी दे दी है।सरकार ने किसानों को सौगात देते हुए एम एस पी में 50 फीसद की बढ़ोतरी की है,
खरीफ फसलों की एम एस पी में भारी बढ़ोतरी की गई है,केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्या बताया.
पिछले 10 से 11 वर्षों में खरीफ फसलों की एम एस पी में भारी बढ़ोतरी की गई है,केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार का नियम है कि एम एस पी फसल की लगत से कम से कम 50 फीसदी ज्यादा दाम देना होगा,यह फैसला किसानों के हित में लिया गया है ताकी किसानों को बेहतर दामों मिल सके एम एस पी मतलब मिनिमम सपोर्ट प्राइस यह वो दाम है जो सरकार तय करती है इससे किसानों को बाजार के दामों में उतर चढ़ाव से नुकसान नहीं होता अगर दाम बाजार में गिर भी जाए तो सरकार एम एस पी पर फसल खरीदती है।खरीफ की फसल जून जुलाई में बोई जाती है और सितंबर अक्टूब में कतई होती है बाजरा, ज्वार धान,मक्का,सोयाबीन,मूंगफली, गन्ना,कपास, जुट, उड़ीत,
एम एस पी में बढ़ोतरी
आदि मूंग की एम एस पी 2,300 रूपये से बढ़कर 2,369 रुपए कर दी गई है यानी 69 रूपये की बढ़ोतरी हुई ह. दालों में तुअर/अरहर की MSP 7,550 से बढ़कर 8,000 रुपए,
मूंग की MSP 8,682 से बढ़ाकर 8,768 रुपए उड़द की MSP 7,400 से बढ़ाकर 7,800 रुपए कर दी गई है.मूंगफली की MSP 6,783 से बढ़ाकर 7,263 रुपए,
सूरजमुखी की MSP 7,280 से बढ़ाकर 7,721 रुपए,
सोयाबीन की MSP 4,892 से बढ़ाकर 5,328 रुपए,
तिल की MSP 9,267 से बढ़ाकर 9,846 रुपए रामतिल की MSP 8,717 से बढ़ाकर 9,537 रुपए
कपास (मिडिल स्टेपल) की MSP 7,121 से बढ़ाकर 7,710 रुपए कपास (लॉन्ग स्टेपल) की MSP 7,521 से बढ़ाकर 8,110 रुपए कर दी गई है.