One Big Beautiful Bill

One Big Beautiful Bill,अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का नया बिल,भारत पर इस का असर।

One Big Beautiful Bill:अमेरिकी राष्टपती डोनाल ट्रॉम्प एक नया बिल लेकर आए हैं, जिससे उन्होंने नाम दिया है One Big Beautiful Bill.इस बिल में एक ऐसा प्रावधान छिपा है, जिससे अमेरिका बड़े सीधे  तरीके से विदेश भिज़े जाने वाले पैंसे में से अर्बों डॉलर निकाल कर अपनी जेब में डाल सकता है.

इसका असर भारत पर भी पड़ सकता है.

One Big Beautiful Bill में अमेरिकी ग्रीन कार्ड धारकों और H-1B वीजा जैसे अस्थ्याई वीजा कर्मचारियों सहित विदेशी कोई प्रावधान छिपा है.
कर्मचारियों के अपने देश में भेजी जाने वाले पैसे पर 3.5 % टैक्स लगाने का प्रस्ताव है विदेश से बड़ी मातरा में पैसा पाने वाले देशों में भारती रिजर्व बैंक

के अर्थशास्त्रियों के एक पेपर के मताबिक 2023 में विदेश में रहने वाले भारतियों ने 119 अरब डॉलर भारत में बसे अपने परिवारों को भेजे यह प्रत्यक्ष निवेश से भी ज्यादा है विदेश से भारत आने वाले इस पैसे का सबसे बड़ा हिस्सा अमेरिका से आया

ट्रम्प का प्रस्तावित सक्त टैक्स प्रवासी मजदूरों से अर्बों की राशी छीन  सकता है जिन में से कई पहले से ही अमेरिका में टैक्स देते हैं वर्ल्ड बैंक के मताबिक 2008 से भारत विदेश से पैसा पाने वाले देशों की लिस्ट में नमबर वन बना हुआ है 2001 में इसकी हिस्सेदारी 11% थी जो अब बढ़कर 15 % हो गई है

भारत की GDP पर इस बिल का कितना असर पड़ेगा।

साल 2000 से लगातार विदेश से आने वाले इस पैसे का भारत की GDP में योगदान 3 % के आसपास रहा है अंतराश्टिय स्तर पर देखा जाए तो भारत की प्रवासी आबादी 1990 में 66 लाख से बढ़कर 2024 में 1 करोड 85 लाख हो गई है
इन में से लगभग आधे भारतीय प्रवासीयों का ठिकाना खाड़ी के देश हैं।

हाला कि विकसित अर्थविवस्थाओं खास कर अमेरिका में स्किल्ड लेबर के शेतर में प्रवासीयों की संख्या में बढ़ोतरी हुए और इसकी एक वजह भारत का IT सेक्टर है विदेशों में रहने वाले भारतियों में से सबसे ज्यादा पैसा अमेरिका से ही भेजा जाता है
इस मामले में अमेरिका की हिस्सेदारी 2020-2021 में 23.4% से बढ़कर 2023-24 में लगभग 28% हो गई

दिल्ले स्थित थिंक टैंक ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशियेटिव के अजय श्रिवास्तव के मताबिक
दूसरे देशों से भेजे जाने वाले पैसे में 10-15 % की भी गिरावाट आई तो इससे भारत को हर साल 12-18 अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है
इसकी वजह से डॉलर की आपूर्त कम हो जाएगी और रुपिये पर दबाव पड़ेगा

किन राज्यों पर इस बिल का असर ज्यादा दिखाई देगा।

इसका सबसे बड़ा असर केरल, उत्रप्रदेश और बिहार जैसे राज्यों के परिवारों पर पड़ सकता है जहां शिक्षा, स्वास्त सेवा और घर जैसी जरूरतों के लिए विदेश से पैसे भीजे जाते हैं

दिल्ले स्थित सेंटर फॉर डब्लूटीयो स्टडीज की एक रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि इस तरह का टैक्स भारत में परिवारों के घरेलू बजट को कम कर सकता है इसका असर परिवार की खपत और निवेश पर तो होगा ही ये भारत के विदेशी मुद्रा के सबसे इस्थियाई स्रोत को कमजोर कर सकता है

वाशिंग्टन इस्थित थिंग टैंक सेंटर फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट की एक स्टेडी से पता चलता है कि प्रस्तावित टैक्स से अमेरिका से भेजे जाने वाले
पैसे में भारी कमी आ सकती है। इससे सबसे ज़्यादा नुकसान मैक्सीको को होगा। इसके लावा जिन देशों को इससे सबसे ज़्यादा नुकसान होगा उनमें भारत, चीन, वियतनाम और कई लाटिन अमेरिकी देश शामिल हैं।

Leave a Comment