सोनम रघुवंशी की गिरफतारी के बाद भी राजा रघुवंशी की मडर मिस्ट्री पूरी तरह से सुलझ नहीं पाई।
सोनम रघुवंशी:मेघालय में हनिमून के दोरान पती की हत्या करने के जुर्म में सोनम को पुलिस ने गिरफतार कर लिया।
सोनम ने बीते दिनों उत्तर प्रदेश के गाजीपूर में पुलिस के सामने सरेंडर किया। इसी दोरान सोनम ने कई बड़े खुलासे किये। वहीं जब सोनम से पूछा गया कि वो यहां तक कैसे पहुची तो उसने पुलिस को बताया कि उसे ड्रक्स दे कर गाजीपूर लाया गया।
सोनम रघुवंशी ने सुबह लगभग तीन बजे अपने परिजनों को फोन किया और बताया कि वो बनारस गाजीपूर मुख्यमार्ग पर स्थित कासी ढाबे पर मौजूद हैं।
ये जानकारी सोनम रघुवंशी के परिजनों ने इंदौर पुलिस को दी और इंदौर पुलिस ने यूपी पुलिस से संपर्क किया। इस जानकारी पर गाजीपूर पुलिस ने सोनम रघवंसी को बरामत किया और उन्हें ततकाल हॉस्पिटल ले गया जहां उनकी मेडिकल जांच कराई गई सोनम पुलिस के सामने खुद को बेगुना दिखाने की कोशिश कर रही है
सोनम रघुवंशी खुद को बचाने की कोशिश।
उसका कहना है कि उसे ड्रग के नशे में मेघालय से गाजीपूर लाया गया इसके बारे में उसने अपनी परिवार को भी सूचन दी सोमवार की रात लगभाग तीन बजे सोनम वारानसी गाजीपूर रोड पर बने एक ढाबे पर मिली सोनम के परिवार ने तुरंत अस्थानिय पुलिस को इसकी जानकारी दी और पुलिस ने सोनम को गिरफतार कर लिया।
सोनम और राजा रघुवंशी 23 माई को हनिमून के दौरान मेघालय मे लापता हुए थे राजा रघुवंशी का शव 2 जून को मेघालय की खाई में पड़ा मिला
सोनम पिछले 17 दिनों से लापता थी। पुलिस को शक है कि सोनम का राज कुशवाहा नामक शक से अफेर चल रहा था। जिसके कारण उसने पती राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची और फिर दबाव में आकर सरेंडर कर दिया।
सोनम ने सोचा वो खुद को पीड़िता दिखा कर बच सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ मेघालय पुलिस ने शांदार काम किया है और वही इस केस से निपट रही है।
सोनम का कतित प्रेमी राज कुशवाह भी इस केस का मुख्य संदिग्ध है राजा रघुवंशी के भाई विपूल रघुवंशी का दावा है कि सोनम और राज घंटो फोन पर बात किया करते थे राज कुशवाह सोनम की प्लाइवुड फैक्टरी में काम करता था और लंबे समय से दोनों का अफेयर चल रहा था
यह भी पढ़ें 2025 बिहार विधानसभा चुनाव कब होंगे ?
विपूल रघुवंशी ने भाई की मौत के लिए सीधे सोनम पर निशाना नहीं साधा बल्कि उसका कहना है कि अगर इस साजिश में राज कुशवाह का हाथ है तो सोनम भी इसमें शामिल हो सकती है।