ईरान इजराइल का आपसी टकराव।दोनों देशों में युद्ध के सायरन।
ईरान और इजराईल के बीच पिछले चार दिन से जंग छिडी हुई है। दोनों देश एक दूसरे पर जोरदार हमले कर रहे हैं।इजराईल ने ही इस जंग की शुरुआत की थी।और अब इजराईल के ही कई शहर मलवे में तबदील हो गए। इरान के तीखे प्रतिरोध के बाद अब इजराईल खुद मुसीबत में दिखाई दे रहा है
इजराईल और इरान की बीच जंग तेज होती जा रही है। दोनों ही देश एक दूसरे पर पूरी ताकत से हमले कर रहे हैं। जिसके चलते दोनों ही जगए जबरदस्त नुकसान हो रहा है। लेकिन इजराईल को पहली बार इतनी बड़ी तबाही दिखाई दे रही है। ईरान सीजफायर पर समझौता करने को तैयार नहीं है।
ईरान का सीजफायर को इनकार।
ईरान ने कहा कि इजराईल के हमलों के जवाब देने के बाद ही वो गंभीरता से समझौता करने पर बात करेगा ईरान ने इजराईल को कड़ा जवाब देने की कसम खाई इस बीच परमाणु हत्यारों को लेकर ईरान ने अपनी नीति बदलने पर विचार कर रहा है इरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माईल बागही ने कहा कि इरानी संसद परमाणु अप्रसार से बाहर निकलने के लिए एक विधेक तैयार कर रही
उन्होंने ये भी कहा कि ईरान सामोहिक विनाश के हत्यारों का विरोध करता है और हम परमाणु हत्यार बनाने के पक्षदर नहीं है इरानी राष्ट्रपती मसूद पेजिशकेन ने भी कहा कि इरान का परमाणु हत्यार विकसित करने का इरादा नहीं है लेकिन वो न्यूकिलर एनरजी और रिसर्च के अपने अधिकार से
पीछे नहीं हटेगा इरान के तीखे प्रतिरोध के बाद अब इसराईल मुसीवत में दिखाई दे रहा है इसराईल के राष्ट्रे सुरक्ष सलाहकार ने कहा कि ईरान के पास अभी भी हजारों बैलिस्टिक मिसाइले हैं।