बिहार विधानसभा चुनाव:चिराग पासवान का खुला ऐलान।

बिहार विधानसभा चुनाव। राजनीतिक गलियारों में हाल चल।

चिराग पासवान के विधानसभा चुनाव लडने की खबर आते ही बीजेपी और नितीश कुमार के होश उड़ गए थे। लेकिन अब तो चिराग पासवान ने खुला एलान कर दिया है कि बिहार की वो सभी 243 सीटों पर चुनाव लडेंगे।

चिराग पासवान ने मंच से ऐलान करते हुए कहा के में बिहार की 243 सीटों पर चुनाव लडूंगा और सबसे बड़ी बात मैं बिहार से चुनाव नहीं लड़ूगा मैं बिहार के लिए चुनाव लड़ूगा ऐसी बात चिराग पासवान ने कही।

तीन बार संसद बन चुके चिराग पासवान को लगने लगा है कि आ अब लॉट चले। उनका मन दिल्ली में नहीं लग रहा है। अब चिराग को पटना पसंद आ रहा है। चिराग बार-बार कह रहे हैं कि वो बिहार आकर ही रहेंगे। चिराग पासवान ने कहा कि मैं बिहार आना चाहता हूं ।और मैं बिहार आऊंगा।

बीजेपी और जेडियू सौ सौ सीटों पर लड़े लेकिन चिराग इस पर एग्री नहीं करते। चिराग ने पहले ही 50 से 60 सीटों की मांग की थी लेकिन अब बात बिल्कुल साफ हो चुकी है कि चिराग दिल्ली में तो एंडीए के साथ है लेकिन बिहार में वह स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेंगे पहले यह बात सियासी गल्यारों तक थी लेकिन

2020 के चुनाव में चिराग पासवान ने 137 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे चिराग की वजह से नितीश कुमार को 25 से 30 सीटों का सीधा नुकसान हुआ था और जेडियो 43 सीटों पर सिमट कर रहे गई थी।

ये वही चिराग पासवान है जिनके पिता रामविलास पासवान ने 2005 में नितीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया था।तो क्या ये बयान देकर चिराग पासवान खुद को अलग करके अपने पिता के अपमान का बदला लेंगे या फिर बात कुछ और है।कुछ लोगों का कहना है कि चिराग पासवान ये बयान देकर भाजपा और जेडियो दोनों पर दबाव बना रहे हैं ताकि उनकी सीटे और बढ़ा दी जाएं।

बिहार विधानसभा चुनाव: चिराग पासवान की रणनीति।

चिराग जानते हैं कि बीजेपी नितीश कुमार को cm नहीं बनाना चाहते हैं. ऐसे में चिराग खुद को बिहार
की सक्ता में डाइरेक्ट एंट्री चाहते हैं. अब उसके लिए चाहे उनको जो करना पड़े. लेकिन सवाल ये है कि क्या चिराग बीजेपी का विरोध करेंगे? क्योंकि वो खुद को मोदी जी का हनुमान कहते हैं. दरसल चिराग किसी भी कीमत पर मुख्य मंत्री बना चाहते हैं।बीजेपी इस बात को समझ रही है कि चिराग पासवान किंग मेकर बनना चाहते हैं

भाजपा ये जानती है कि चिराग पासवान की जो नजर है वो कुरसी पर है।बीजेपी ने तो फॉर्मुला बनाया है कि सौ सौ सीटो पर बीजेपी और जेडियू लड़ेंगे बाकी सीटे चिराग मांजी और कुशवाह में बाट दी जाएंगी यानि जो चिराग मुख्यमंतरी बनने का सपना देख रहे हैं उनको नितीश कुमार 20 सीटे दे कर निप्ताना चाह रहे थे लेकिन अब ऐसा होगा नहीं

यह भी पढ़ें बिहार विधानसभा चुनाव गठबन्धन और पार्टियां।

क्योंकि चिराग पासवान ने एलान कर दिया है कि वो 243 सीटो पर चुनाव लड़ेंगे और बिहारियों के लिए लड़ेंगे यानि चिरात पास्वान नितीश कुमार को सीएम नहीं बनने देंगे।और इसके लिए उन्हें जो करना पड़ेगा वह करेंगे।

Leave a Comment