Breaking news:इस्राइल ईरान वॉर।

Israel Iran conflict:इस्राइलने लिया ईरान को हल्के में ईरान ने सिखाया सबक।

Breaking news:दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमारिका का सबसे बड़ा लाडला नेतनयाहू इस वक्त बंकर में दुबक कर बैठा है।या फिर यूँ कहें कि इजरायल के पूरी कैबिनेट बंकर में छप कर बैठी है। बंकर में बने दफटर से वीडियो बना रहे हैं।बंकर में मीटिंग कर रहे है।

मतलब बंकर में ही दुबक कर बैठे हैं और वहीं से अपना भौकाल बना रहे हैं।लेकिन अब ईरान के मसाइले इनके घरों को उडा रही हैं, इनके हात पांव पूल रहे हैं.तेल अवीव को इरान ने खंडर में तब्दील कर दिया, हजारों लोग बे घर हो चुके हैं, ठीक वैसे ही जैसे गजा की लोग बे घर हो चुके हैं, ऐसे में तेल अवीव को छोड़ कर जाने लगे है।

Breaking news:ईरान अमेरिका की न्यूक्लियर डील।इस्राइल ने किया हमला!

इस्राइल कई सालों से इरान पर हमले की कोशिश कर रहा था इरान में होने वाले आतंकी हमलों के लिए हमेशा ही ईरान को जिम्मेदार ठराय जाता है लेकिन 100 दिन का चोर एक दिन खुल कर सामने आही गया।इरान पर इस्राल ने 13 जून को हमला कर दिया जबकि 16 जून को अमेरिका के साथ न्यूक्लियर डिल

पर बातचीत होने वाली थी लेकिन तीन दिन पहले इस्रायल ने हमला करके डील को खराब कर दिया नेतनयाहू ने सोचा था कि जस तरह से गजा पर हमला करके उन्होंने गजा को तबाह कर दिया उसी तरह से इरान भी तबाह हो जाएगा पर हो गया ठीक उल्टा इरान नेतनयाहू के इरादों को नाकाम किया। उमीद से काफी ज्यादा इरान ने इस्रायल को तबाह कर दिया और हर गुजरते दिन के साथ इरान का हमला इस्रायल की तबाही लेकर आ रहा है।

जिसकी कमान खोद इरान के सुप्रीम लीडर इयातुला खामइन हैं इसलिए इरान को इतना कमजोर और बेबस नहीं माना जा सकता है। ये बात अलग है कि इरान अमारिका जितना ताकतवर नहीं है क्योंकि अमारिका के पास नैटो की ताकत है इसलिए इस्रायल अमेरिका को साथ लेकर अपनी ताकत बढ़ाना चाहता है।

कौन सा देश कितना ताकतवर है इसका फैसला सिर्फ और सिर्फ जंग के मैदान में होता है इरान जिस तरह से इस्रायल को निशाना बना रहा है जिसे देखकर यही कहा जा सकता है कि इरान बहुत ताकतवर है अगर इरान के जवाबी हमले को ना रोका गया तो पूरा का पूरा इस्रायल ही गाजा में तबदील हो जाएगा यानि इस्रायल ने जो हाल गाजा का किया है ठीक वही काम इस वक्त इरान कर रहा है।

ईरान इस्राइल के हमले।

इस्राइल ने इरान के ऑयल गैस प्लांट पर हमला किया तो इरान ने भी उसी लहजे में जवाब दिया इरान ने इस्राइल के गैस और ऑयल फैसिलिटीज पर हमला कर दिया हाइफा शहर में इस्राइल की बंदरगाह भी मौजूदगी। ईरान ने यहां पर हमला कर इस्राइल की कमर तोड़ दी है अब नेतन्याहू बार-बार अमारिका को पुकार रहा हैं अमारिका को जंग में शामिल होने के लिए बुला रहा हैं।

ट्रंप बार बार इरान पर दबाव बना रहे हैं लेकिन इरान मान नहीं रहा।ट्रंप ने तहरान खाली करने के लिए इरान के अवाम से कह हैं।ट्रंप की धमकी के बाद तहरान के लोग ने घर को छोड़ कर दूसरे शैरों की तरफ जा रहे हैं। वहीं इरान ने भी कबजे वाले फलस्तीनी को खाली करने को कहा है जिसके बाद कबजे वाले शहर से खौफ का आलम है।

इस्राइली मीडिया के हवाले से इरानी मिसाइलों से होने वाली तबाही का जिक्र किया जिसमें बताया गया कि सुमवार को इरानी मिसाइल हमलों की एक नई लहरने तेल अवीव बैनेई ब्रॉक और पेटाह टिकवा समेथ कबजे वाले इलाकों में कई जगहों को निशाना बनाया, जसे बड़े पैमाले पर दहशत फैल गई और बिजली सप्लाय भी ठप हो गई।

इज्राईली होम फ्रेंट में बसने वालों को शेल्टर के नज़दीक रहने के लिए बोल दिया और समझा दिया कि खत्रे का सायरन सुनते ही बंकर में घुस जाए।
टिकवा में कई मंजिला इबारत पर मिसाइल अटैक्ट में चार लोग मारे गए। और तक्रीबन 400 परिवारों के 1300 लोगों को अपना घर खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा वही तेल अविव के दो इलाकों
और रानी मिसाइल हमले के वजह से बहुत नुकसान हुआ और 300 से ज्यादा लोगों को अपने घरों से दूर रहना पड़ा।

यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव:चिराग पासवान का खुला ऐलान।

 

वहीं इरान की तस्नीम न्यूज एजन्सी ने इरानी सरकार के प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि बीते तीन दिनों के दौरान इसराली हमले में इरान के 45 औरतों और बच्चों की जान चली गई है और 75 लोग जख्मी है इरान पराबी अस्पताल पर इस्राइली हमले की पुर्जोर मजम्मत की है और इसे जायोनी हुकुमत की बरबरता करार दिया और कहा कि नागरिकों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि चुकी इस्राइल ने हम पर भी जंग थोपी है इस का जवाब उन्हें मिलेंगे।

Leave a Comment