Breaking News Hyderabad short circuit हैदराबाद शॉट सर्किट ब्लास्ट में 17 लोगो की मौत
चारमीनार के पास गुलदारवाज में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया तकरीबन सुबह के वक्त 6 बजे यह इंसीडेंट हुआ कुछ लोग बूरी तरीके से घायल भी है डेड बॉडीज को अलग अलग हॉस्पिट में शिफ्ट किया गया है
हैदराबाद शॉर्ट सर्किट की घटना में कई लोगों की मौत
पताचला है कि यह पर पियर्स का कारोबार होता है उसी कारोबार में काम करने वाले एक फैमिली जो वही पार रहती थी उन का शॉप भी वही पर था बताया जा रहा है कि जानी और माली तौर पर बहुत नुकसान हुआ है सूत्रों के अनुसार सुबह अचानक तेज धमाके की आवाज आई और चारों तरफ धुआं फैल गया यह मामला इतवार की सुबह ६ बजे के करीब हुआ आसपास रहने वाले लोग कुछ समझ पाते तब तक कई लोगों की जान जा चुकी थी और कुछ लोग गंभीर रूप से झुलस चुके थे मेक वारदात पर तुरंत स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की तरफ से राहत कार्य शुरू किया गया घायल लोगों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया हादसे की जांच शुरू की गई है फिलहाल शॉट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ है यह घटना हमे बिजली से जुड़े सुरक्षा उपायों को गंभीरता से लेने की चेतावनी देती है सरकार से निवेदन है कि लोगो की सुरक्षा के लिया जरूरी कदम उठाए और लोगो की सुरक्षा को प्राथमिकता दे।