MLC मुन्नी रजक ने मंच से प्रधानमंत्री को खूब सुनाया।बिहार में चुनावी गरमा गर्मी !
बिहार में इस साल चुनाव होना है और चुनावी साल में बिहार में मुद्दे लगातार गर्म हो रहे हैं परधान मंत्री नरेंद्र मोदी हाली में दो दिनों तक पटना में डेरा डाले रहे हैं तेजस्वी यादव जातियों के समीकरण को साध कर महिलाओं के खाते में पैसे देने का वादा करके और युवा होने की बात कहकर बार बार जनता के बीच में हैं
हाला कि अभी चुनाओं की तारीखों का एलान नहीं हुआ अभी अधि सूचना नहीं आई है लेकिन नेताओं ने अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं गाउं गाउं में विदायक बनने का सपना लेकर नेता घूम रहे हैं और इनी तमाम खबरों के बीच में हमारी नजर पढ़ती है लालू प्रसाद यादव की पार्टी की एक MLC पर जी हाँ विधान परिशत की सदस्य MLC मुन्नी रजक जी पर मुन्नी रजक सामान्य कारेकरता थी उसके बाद लालू प्रसाद की पार्टी में वो MLC बनी!
लेकिन MLC मुन्नी रजक जिस अंदाज में भारती जंता पार्टी को घेरा है जिस अंदाज में उन्होंने प्रधानमंतरी नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है उनका वो अंदाज खूब वायरल हो रहा है.सोशल मीडिया पर चल रहा है इस वीडियो में दिख रहा है कि मुन्नी रजक के ठीक बगल में खिसारी लाल यादव भी खड़े हैं खेसारी लाल यादव मुन्नी रजक की बात सुनकर मुस्कुरा रहे हैं वो देख रहे हैं कि एक महिला जो सामान्य परिवेश से आती है वो किस तरह आक्रामक अंदाज से उन मुद्दों पर बोल रही है जिन मुद्दों पर अक्सर लोग खामोश रहते हैं!
MLC मुन्नी रजक ने मंच से प्रधानमंत्री से क्या सवाल पूछ?
MLC मुन्नी रजक सरकार से ये सवाल पूछ रहे हैं कि आप तो ये कहते हैं कि पकोड़ा बेचो लेकिन हम आप से ये सवाल पूछते हैं आप बिहार मत आईए बिहार आने से कुछ नहीं होगा क्योंकि आप तो पकोड़े की बाते करते हैं.
हम आप से ये सवाल करते है जब आप प्रधानमंत्री पत के उम्मीदवार थे तब अपनी हर रैली में घूम घूम कर पूरे देश में वो लोगों से यह कहते थे कि काला धन वापस आ जाएगा लोगों को रोजगार मिलेंगे महंगाई बिलकुल खतम हो जाएगी पेट्रोल डीजल कोडियों के भाव बिकने लग जाएगा. दो करोड़ जो रोजगार का वादा आपने किया था उस वादे का क्या हुआ वह वादा कहां है आपका अब प्रधानमंत्री इसका जवाब कब देंगेक्योंक
आर्जेडी ने ट्विटर पर क्या बताया ?
आर्जेडी भी लगातार हमलावर है आर्जेडी ने भी एक ट्विट किया है सोशल मीडिया पर जिसमें वह सवाल पूछ रही है कि नरेंद्र मोदी आए नरेंद्र मोदी ने भाषण भी दिया लेकिन मुख्यमंत्री स्वास्थ्य पर वह खामोश रहे बिहार में रोजगार पर वह खामोश रहे भरती पर खामोश रहे तमाम बातों पर वह खामोश रहे वह सिर्फ इधर उधर की बात करके चले गए एक तरफ आर्जेडी का यह पोस्ट और दूसरी तरफ आर्जेडी की ही एमएलसी लालू प्रसाद की पार्टी की MLC मुन्नी रजक का यह जोरदार हमला तो साफ तौर पर देखने को यह मिल रहा है कि बिहार में चुनावी महाभारत की शुरुआतहो चुकी है
बिहार में अब जनता किसके साथ जाएगी सियासी करवट क्या होगी कौन किस पल्ले में खड़ा होगा यह बिहार की जनता ही तय करेगी लेकिन अब यह है कि बिहार में चुनावी आगाज हो रहा है भाषण बयान जुबानी हमले यह सब कुछ शुरू हो चुका है!