Bharat Pakistan ceasefire breaking News.भारत पाकिस्तान युद्ध विराम
बड़ी खबर भारत पाकिस्तान को ले कर आ रही है भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर तो हुआ है लेकिन यह सीजफायर 18 मई तक है 18 तारीख के बाद क्या होगा ईस पर सब की नजर बनी हुई है क्या 18 मई के बाद भी बड़ सकता है सीजफायर?
दोनों देशो के DGMO के बीच बात चीत कर के 18 मई तक सीजफायर को बढ़ाया गया था सुत्रो के अनुसर दोनों देशो के DGMO के बीच बात चीत को ले कर खबर आ रही है कि 18 मई से पहले फिर एक बार सीजफायर को ले कर बात चीत हो सकती है के 18 मई के बाद भी इसे बदला जा सके
जब के भारतीय सेना नजर रखे हुए हैं सिमा पर पाकिस्तान की तरफ से जैसी भी प्रतिक्रिया होगा वैसा ही उन्होंने जवाब दिया जाएगा सुत्रो के अनुसर बताया गया कि ऑपरेशन सिन्दूर को सिर्फ रुकाया गया है वेह लगतार जारी है!
दोनों देश एक दूसरे के संपर्क में लगतार बने हुआ है सीजफायर को ले कर सुत्रो के अनुसर सीजफायर की जो बात हुई है वेह सिर्फ पाकिस्तान की तरफ से है भारत ने तो इस विषय पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है जो भी बात हो रही है पाकिस्तान की तरफ से हो रहि है!